Posts

Showing posts from May, 2009

अंधविश्वासजनित रोकने 20 हज़ार स्वयंसेवी कार्यकर्ता - विश्वरंजन

Image
हर ग्राम से एक कार्यकर्ता होंगे तैयार रायपुर । सामाजिक अपराध और अमानवीय गतिविधियों को प्रोत्साहित करने वाले प्रचलित अंधविश्वासों से प्रदेश को मुक्त करने के लिए राज्य के हर गाँव से एक-एक कार्यकर्ता को छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशिक्षित करने जा रही है । ये प्रशिक्षित कार्यकर्ता अपने-अपने गाँव में पांरपरिक रूप से प्रचलित अंधविश्वासों, जैसे इनमें टोनही, डायन, झाड़-फूँक की आड़ में ठगी, धन दोगूना करने की चालाकिय ों, गड़े धन निकालने, शारीरिक, मानसिक आपदाओं को हल करने के लिए गंडे ताबीज, चमत्कारिक पत्थर एवं छद्म औषधियों का प्रयोग कर धन कमाने आदि गतिविधियों, घटनाओं के पीछे की जाने वाली चालाकियों एवं ट्रिक्स की वैज्ञानिक व्याख्या कर प्रायोगिक प्रदर्शन कर जनजागरण करेंगे । ज्ञातव्य हो कि पुलिस महानिदेशक श्री विश्वरंजन की विशेष सामाजिक पहल पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने वर्ष 2009 में टोनही प्रकरणों की दर को शून्य पर स्थिर करने तथा अंधविश्वास आधारित अपराधों के नियंत्रण हेतु विशेष अभियान प्रारंभ किया है । पुलिस महानिदेशक ने बताया कि राज्य में संचालित इस अभियान में लगभग 20,000 (बीस हज़ार) स्वयंसेवी कार्यकर्ता प्रशिक्षि

राजभवन में नक्सल जिले के पुलिस अफसरों की बैठक

राज्यपाल श्री नरसिम्हन ने शुक्रवार २२ मई को राजभवन में बैटक लेकर पुलिस अफसरों से नक्सल समस्या पर चर्चा की जिसमे राज्य में नक्सलियों की विस्तार निति को फ़ैल करने की योजना बनी है,बैटक में डीजीपी विश्व रंजन ,आई जी (बस्तर ) लांग कुमेर भी शामिल हुए , गौरतलब है की १० मई को धमतरी में हुए नक्सली विस्फोट में मरे गए १३ जवानो की मौत के बाद राज्यपाल पुलिस की कार्य प्रद्ली से नाराज चल रहे है ,

छ ग में १ साल में नक्सल ख़त्म नही तो इस्तीफा

ग्रह मंत्री ननकीराम कवर ने प्रदेश में नक्सल वाद खत्म नही होने पर १ साल में इस्तीफा देने की घोषणा की है , गौरतलब है की ९ मई 2009 की रात धमतरी के नगरी में हुए नक्सली विस्फोट ओउर १३ जवानओ के शहीद होने के बाद श्री कवर १३ मई राज्यपाल से मिलने गए थे, इस मामले में धमतरी ओउर कांकेर पुलिस की लापरवाही खुलकर सामने आई है, इस मामले में राज्यपाल ने डीजीपी अनिल एम् नवानी ,होम सेक्टरी एन के आसवाल ,डीआई जी (नक्सल आप्रेसन) पवन देव ,एस टीऍफ़ डीआईजी कर्नल रजनेश शर्मा ,एसपी अभिषेक पाठक,धमतरी एसपी नेहा चम्पावत की क्लास ली थी , पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है,

नक्सलियों से सीधी लडाई डॉ.रमन सिंह

छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ८ मई को राज्य पुलिस के आला अफसरों की बैठक लेकर नक्सलियों से आरपार की लडाई करने की घोषणा कर दी है ,बैठक में गृह मंत्री ननकीराम कंवर भी शमिल हुए थे,सरकार ने काफी समय बाद रुख कदा किया है ,गोरतलब है की नक्सलियों ने १५ दिनों से लगतार नक्सली घटनाओ को अंजाम देना शुरू कर दिया है ,