Posts

Showing posts from April, 2011

राजधानी के बाजार में ब्रांडेड कंपनी का डी माल खपाया जा रहा है

Image

सेन समर्थको को छुड़ाने का प्रयास शुरू

Image

भिलाई की घटना के लिए प्रशासन और मीडिया जिम्मेदार

Image
दुर्ग जिला प्रशासन,पुलिस, लोकल मिडिया इस मानवता को शर्मिंदा करने वाली घटना का जिम्मेदार है ..इससे मिलती जुलती घटना २००८ की है ,,,रायपुर तेलीबांधा में एक साहू परिवार भू माफिया के साजिश का शिकार हो गया ,,किसी रिश्तेदार द्वार जमींन मकान बेच देने पर सड़क पर आ गया था.उसने परिवार ने भी बंद कमरे में गैस सिलेंडर खोलकर अपनी जवान चार बहनों और माँ बाप के साथ आत्महत्या करने की धमकी दी थी,,,मै उस समय हरि भूमि का पत्रकार था ,मेरे साथ नई दुनिया का पत्रकार अनुज सक्सेना भी था ,,,,हम दोनों पुलिस से पहेले पहुच गए थे ,,,भू माफिया के गुंडे उस वक्त वहा मौजद थे ,,,हमारी मौजूदगी में तेलीबांध का थानेदार भी पहुच गया उसने भू माफिया की और से दलाली शुरू कर दी ,,,,,हमने मौके को भाप लिया मैंने ततकाल इसकी जानकारी एसएसपी बी एस मरावी ओउर सीएसपी शशि मोहन को दी इसके साथ ही शिव सेना सहित आधा दर्जन इसे सामाजिक सगठनों को दी ,,जो तत्काल घट्न स्थल में पहुचे और परिवार आपनी हकीकत बताने में कामयाब रहा ,,,भू माफिया के गुंडों पर सीएसपी शशि मोहन ने पहुचते डंडे बरसने शुरू कर दिए वाही थानेदार भी बदला हुआ नजर आया जिसने गुंडों को अचान

हम किसी राज ठाकरे जैसे नेता की तलाश में नहीं

फिर से ब्लाग में लिखना शुरू कर रहू ,,,,,,छत्तीसगढ़ में शोषण बढता जा रहा है.हम किसी राज ठाकरे जैसे नेता की तलाश में नहीं है न ही छत्तीसगढ़ में हम कोई राज ठाकरे पैदा करना चाहते लेकिन गैर छत्तीसगढ़यो ने अपने दोहन परम्परा में सुधार नहीं किया तो बदती बेरोजगारी ,,,,,,,,,जल जंगल जमींन का दोहन ,,,,,,,,छत्तीसगढ़ में एक तूफान खड़ा कर सकता है ,,,,,,,,,,जिसका खामियाजा शोसको को भुगतना सकता है ,,,,,,,,,पुरे प्रदेश में जनता की हालत ख़राब है ,,,बस्तर सभांग नक्सली समस्या से जूझ रहा है ,,,,,,,,,,फ़ोर्स से भी जनता पीड़ित है ,,,,,,,,,,सरकार नक्सलवाद ख़त्म करने की सनक में जनता को ही न ख़तम कर दे ,,,नक्सलियों के सताए ग्रामीण अब फ़ोर्स का कहर झेल रहे है. ,,,ताड़मेंतला की घटना से कुछ ऐसा ही लग रहा है ,,,,,,,,,,,,