हीरा खदान से फोर्स हटा नक्सलियों की घुसपैठ हुई आसन
प्रदेश के बेशकीमती खनिज स्थल पायलीखंड हीरा खदान की सुरक्षा अब नक्सलियों के भरोसे है। यहां तैनात फोर्स को नक्सली हमले की आशंका में हटा दिया गया है। इंद्रावन नदी में उफान आने के कारण पायलीखंड इलाका पानी से चारों तरफ से घिर गया है, वहीं नक्सलियों ने किसी भी तरह से फोर्स को हटवाकर ग्रामीणों को कीमती खनिज के दोहन का भरपूर मौका दिया है। इससे ग्रामीणों के बीच नक्सलियों का जनाधार बढऩे के साथ ही कीमती खनिज पर अधिकार भी बढ़ गया है।उड़ीसा सीमा से लगे नक्सल प्रभावित गरियाबंद का पायलीखंड इलाका तेज बारिश और इंद्रावन नदी में आए उफान के कारण टापू के रूप में तब्दील हो चुका है। पिछले एक साल से आसपास के गांव में अपनी घुसपैठ बना चुके नक्सली बारिश का लाभ उठाकर यहां अपना कब्जा जमा सकते हैं। पायलीखंड के चारों तरफ पानी भर जाने पर यहां तैनात बीएसएफ के १८ जवानों ने मदद मांगी थी। पुलिस प्रशासन पानी से घिरे पायलीखंड में मदद करने की स्थिति में नहीं था। इस कारण पिछले सप्ताह उन्हें वहां से हट जाने का आदेश दिया गया था। गरियाबंद नक्सल आपरेशन एसपी सैय्यद आरिफ हुसैन ने स्वीकारा कि नक्सली हमले की आशंका में फोर्स को हटा ल...