पुणे (आईएमएनबी) | कामशेत में स्थित विद्यावती आश्रम में एक 13 वर्षीय लड़की का बलत्कार 12 वर्षीय लड़के ने किया था | इस घटना पर जांच करने के लिए 5 सद्स्य नियुक्त किये गए जिस में से एक मानव अधिकार कार्यकर्ता डॉ. यामिनी आबदे ने जांच में कुछ गंभीर बाते सामने आते ही असंतोष पत्र जिला महिला और बाल कल्याण अधिकारी सुवर्ण पवार को भेज दिया | उस के दुसरे ही दिन सुवर्ण पवार ने डॉ यामिनी को बुलाकर कह दिया की आप यह विवरण जानकारी किसी को बहार ना दे | डॉ यामिनी ने कहा, बात यहाँ जाकर खत्म नहीं होती है। इस के बावजूद में खोज बीन में लगी रही। इस मामले में तो मुझे धमकी भरे फ़ोन आ रहे थे | सुवर्ण पवार ने कुछ राजनेताओं के द्वारा मुझे धमकाने की कोशिश भी की, पर मैंने तुरंत देहु रोड पुलिस ठाणे में शिकायत दर्ज कर दी है | इसके बाद जब मैंने सुवर्ण पवार से पूछा के 14 बच्चे औषधालय से गायब है और 2003 -4 साल का प्रवेश रजिस्टर भी अभी नया क्यों बनाया है | तो सुवर्ण पवार ने मुझे यह कह कर धमकाया है। कि इस मामले में आप को कोई अधिकार नहीं है और आप इससे दुर रहे | जब मीडिया ने सुवर्ण पवार से जवाब माँगा तो उनका क...