बजरंग दल-(bajrang dal )हिंदू शिवसेना (shiv sena)ने किया वेलेंटाइन-डे का विरोध
जम्मू, : वेलेंटाइन-डे को पश्चिमी सभ्यता का दिन करार देते हुए बजरंग दल (bajrang dal के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर के रेस्तरां आदि में घुसकर युवाओं को डे मनाने से रोका। वहीं, हिंदू shiv sena शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बागे-ए-बाहु पार्क में बैठे युवक-युवतियों को जबरन राखियां बंधवाई। पश्चिमी सभ्यता नहीं चलेगी, विदेशी नहीं अपनी सभ्यता अपनाओ के नारे लगा रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकालते हुए सभी युवाओं को वेलेंटाइन-डे का बहिष्कार करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने शहर में रेस्तरां में जबरन घुसकर युवक-युवतियों को वेलेंटाइन-डे मनाने से रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन वहां तैनात पुलिस जवानों ने हल्का बल प्रयोग कर उनके वहां से खदेड़ दिया। बजरंग दल द्वारा वेलनटाईन डे का विरोध सिर्फ जम्मू तक ही नही है। बल्कि भारत के सभी राज्यों में इसका विरोध किया जा रहा है। बजरंग दल bajrang dal छत्तीसगढ़ प्रांत में भी इसका विरोध जोरशोर से हो रहा है। बजरंग दल bajrang dal सहित संघ के अनुषगिक संगठनो ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। पुलिस भी इस मामले में कुछ हद तक ही युवाओ को ...