नक्सलियों के खिलाफ सयुक्त अभियान, चिदम्बरम

केंद्री ग्रह मंत्री पी चिदम्बरम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार की शाम राजभवन में बैठक ली ,इसमें मुख्यमंत्री डा रमन सिह ग्रह मंत्री ननकीराम कवर डीजीपी विश्व रंजन सहित ग्रह विभाग के अफसर शामिल थे , देश के नक्सल समस्या को ख़तम करने के लिए संयुक्त अभियान चलाया जाएगा ,केंद्री ग्रह मंत्री बनाने के बाद वह पहली बार नकासल परभावित छग आए है ,देश के ११ नक्सल पीड़ित राज्यों में छतीसगढ़ घोर नक्सल राज्य है , इसके १८ जिलो में १२ नक्सल पीड़ित राज्य है , बस्तर में चल रहे सलवा जुड़म आन्दोलन के विषय उनोहने कुछ नहीं बोला ,दूसरी और कांग्रेस ने दंतेवाडा के सिगावाराम मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए सी बी आई जाच की मांग की है ,इस मुठ भेड में १६ आदिवासी की मोत हुई है , पुलिस पहले से ही इस मामले में घिरी हुई है ,

Comments

Popular posts from this blog

बच्चे नक्सलियों से नहीं मीडिया से डर गए

अमृतसर भैरोनाथ मन्दिर में सिंध से आई नाथ पंथ की गद्दी है,

छत्तीसगढ़ में बाबूलाल जैसे अफसर रहेगे तो नक्सलवाद तो पैदा होते रहेगा