लोक सभा में छ ग को मिले ८५ कपनी

छतीसग को लोकसभा चुनाओ में केन्द्र ने ८५ कपंनी दी है,२५ मार्चःसे सी आरपीऍफ़ बीएसऍफ़, सिक्कम सिक्यूरिटी फोर्स ,तिब्बत सीमा पुलिस ,रेलवे पुलिस फोर्स ,की कपंनी पहुचना सुरु हो गई है,इन्हे नक्सली प्रभावित इलाको में तैनात किया जाएगा,१० अप्रेल तक सभी मतदान केंद्रों में बल पहुच जायगा,इसके लिए १० हैलीकाप्टर किराय पर लिए जा रहे है,किराय पर नही मिलने पर सेना से मदद ली जायगी,डीजीपी अनिल एम् नवानी ने बतया की पिछले लोकसभा से इस बार फोर्स अधिक मिला है,हलाकि विधानसभा चुनाव में ३५० कपनी छ्त्तिस्ग्र्हा को मिली थी,उसके मुकाबले कम फोर्स मिला है,

Comments

Popular posts from this blog

बच्चे नक्सलियों से नहीं मीडिया से डर गए

अमृतसर भैरोनाथ मन्दिर में सिंध से आई नाथ पंथ की गद्दी है,

छत्तीसगढ़ में बाबूलाल जैसे अफसर रहेगे तो नक्सलवाद तो पैदा होते रहेगा