नक्सल आपरेशन का प्रभार को एडीजी रामनिवास को

राज्य सरकार ने नक्सल आपरेशन का प्रभार अतरिक्त महानिदेशक रामनिवास को दिया गया , राजनादगांव की घटना के बाद रामनिवास को नक्सल आपरेशन का प्रभारी बनाया गया था ,उस समय उनके पास सी आई डी का प्रभार भी था,लेकिन अब उन्हें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का प्रभार दिया है,इससे वह एस टी ऍफ़ और नक्सल आपरेशन से जुड़े ओपरेशन का नेत्रत्व करेगे ,, इसके साथ ही आई जी राजेश मिश्रा को बनाया गया है,इससे पहले इस सेल में एसपी, ऐएसपी, डी एस पी , की नियुक्ति हुई हो चुकी है ,,

Comments

Popular posts from this blog

बच्चे नक्सलियों से नहीं मीडिया से डर गए

अमृतसर भैरोनाथ मन्दिर में सिंध से आई नाथ पंथ की गद्दी है,

छत्तीसगढ़ में बाबूलाल जैसे अफसर रहेगे तो नक्सलवाद तो पैदा होते रहेगा