नक्सलियों से सीधी लडाई डॉ.रमन सिंह

छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ८ मई को राज्य पुलिस के आला अफसरों की बैठक लेकर नक्सलियों से आरपार की लडाई करने की घोषणा कर दी है ,बैठक में गृह मंत्री ननकीराम कंवर भी शमिल हुए थे,सरकार ने काफी समय बाद रुख कदा किया है ,गोरतलब है की नक्सलियों ने १५ दिनों से लगतार नक्सली घटनाओ को अंजाम देना शुरू कर दिया है ,

Comments

Popular posts from this blog

बच्चे नक्सलियों से नहीं मीडिया से डर गए

अमृतसर भैरोनाथ मन्दिर में सिंध से आई नाथ पंथ की गद्दी है,