छ ग में १ साल में नक्सल ख़त्म नही तो इस्तीफा
ग्रह मंत्री ननकीराम कवर ने प्रदेश में नक्सल वाद खत्म नही होने पर १ साल में इस्तीफा देने की घोषणा की है , गौरतलब है की ९ मई 2009 की रात धमतरी के नगरी में हुए नक्सली विस्फोट ओउर १३ जवानओ के शहीद होने के बाद श्री कवर १३ मई राज्यपाल से मिलने गए थे, इस मामले में धमतरी ओउर कांकेर पुलिस की लापरवाही खुलकर सामने आई है, इस मामले में राज्यपाल ने डीजीपी अनिल एम् नवानी ,होम सेक्टरी एन के आसवाल ,डीआई जी (नक्सल आप्रेसन) पवन देव ,एस टीऍफ़ डीआईजी कर्नल रजनेश शर्मा ,एसपी अभिषेक पाठक,धमतरी एसपी नेहा चम्पावत की क्लास ली थी , पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है,
Comments