Posts

Showing posts from January, 2009

छग में महिला बटालियन को मंजूरी

छत्तीसगढ़ में कमांडो बटालियन के बाद महिला बटालियन को मंजूरी दी गई है ,महिला बटालियन के लिय विचार मंथन किया जा रहा है , महिला बटालियन को ऐटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) के साथ भी जोड़ा जा सकता है , अम्लेस्वर महदेओ घाट के कमांडो ट्रेनिग ओर जगल वार काकेर में ट्रेन किया जायेगा ,लगभग ४०० महिला होगी बटालियन में , नक्सल पीड़ित छग में महिला नक्सलियों की सख्या को देखते हुऐ यह निर्णय लिया गया है ,

नक्सलियों के खिलाफ सयुक्त अभियान, चिदम्बरम

केंद्री ग्रह मंत्री पी चिदम्बरम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार की शाम राजभवन में बैठक ली ,इसमें मुख्यमंत्री डा रमन सिह ग्रह मंत्री ननकीराम कवर डीजीपी विश्व रंजन सहित ग्रह विभाग के अफसर शामिल थे , देश के नक्सल समस्या को ख़तम करने के लिए संयुक्त अभियान चलाया जाएगा ,केंद्री ग्रह मंत्री बनाने के बाद वह पहली बार नकासल परभावित छग आए है ,देश के ११ नक्सल पीड़ित राज्यों में छतीसगढ़ घोर नक्सल राज्य है , इसके १८ जिलो में १२ नक्सल पीड़ित राज्य है , बस्तर में चल रहे सलवा जुड़म आन्दोलन के विषय उनोहने कुछ नहीं बोला ,दूसरी और कांग्रेस ने दंतेवाडा के सिगावाराम मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए सी बी आई जाच की मांग की है ,इस मुठ भेड में १६ आदिवासी की मोत हुई है , पुलिस पहले से ही इस मामले में घिरी हुई है ,

छग पर सिमी की नजर

देश के बड़े महानगरो में पिछले साल हुए आतंकी धमाके में शामिल इडीयान मुजाहिदीन (आईऍम )इस्लामिक स्टुडेंट मूमेंट (सिमी ) का बदला हुआ नाम निकला , इसके बाद मध्य्पर्देश, उत्तर परदेश ,महाराष्ट, दिल्ली ,आन्ध्र परदेश , में हुए गिरफ्तारी में ऐसे आरोपी पकडे गए इनके तार छत्तीसग के सिमी से जुड़े थे , विभाजन से पहले मध्य्पर्देश सिमी की छग इकाई यहाँ सक्रीय थी , इनके सदस्य आज भी मोजुड़ है, इंन पर खुफिया तंत्र की नजर है ,केंद्र सहित राज्य के गुप्तचर विभाग को इसकी पुरी जानकारी है ,मुख्यमंत्री डा रमन सिह ने ६ जनवरी को केंद्र द्वारा दिल्ली में आयोजितआतंक वाद निरोधक दस्ता गठन बैटक में छग पर सिमी की नजर होने की बात कही थी ,सूत्रों के आनुसार सिमी का नेता सफ़दर नागूरी का छग आ चूका था, इससे यहाँ के सदस्यों की सकिरिता का आनुमान लगाया जा सकता है

नक्सलियों के निशाने पर बजरंग दल

पिछले महीने बस्तर में नक्सलियों ने शहीद सप्ताह में भाजपा सहित आर एस एस ,विश्वहिंदू परिषद्,बजरंग दल के खिलाफ एजंडा पेश किया था, इसकी जानकारी पुलिस को भी है, बजरंग दल के राष्ट्रीय सह सयोजक शुभाष जी चव्हान ने कह की हम उरिसा में भी नक्सलियों के निशाने पार है , बजरंग दल आतंकवाद के खिलाफ पहले से ही है , अब नक्सलियों के, बस्तर के दंतेवाडा में हल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बजरंग दल के जिला सयोजक भीमाराम मांडवी जीतकर आय है,

नक्सली फिर फैला रहे अफवाह डीजीपी

डीजीपी विश्व रंजन ने बताया की बस्तर के बीजापुर दंतेवरा सिगावर नाले के पास पुलिस ओर नक्सलियों के बीच हुए गुरुवार को एन्कौन्टर में मरे गए १५ नक्सली को सही बताया ,उनोहोने कहा की पोलिस को सफलता मिलते ही नक्सली समर्थक अफवाह फैलाते है ,

छग में आतंकियों से निपटने कमांडो बटालियन

छत्तीसग राजधानी रायपुर में आज १० जनवरी शनिवार को राज्यपाल ने तीसरी बटालियन को कमांडो बटालियन के रूप घोषित किया है , इन्हे १५ मास्टर ट्रेनिग देगे इनके पास एनएसजी,बीएसफ की स्पेशल ट्रेनिग है , केंद्र के आदेश पर यह दस्ता गठित किया गया है , आतंकवाद निरोधक दस्ता (ऐ टीएस )राज्य में काम करेगा , देश में आपना कमांडो बटालियन बनाने वाला पहला राज्य है

देश में आतंक के खिलाफ गोरखपुर का योगी

शिवसेना चीफ बाला साहेब ठाकरे देश में आतेंक के खिलाफ आवाज उठा रहे है, वही गोरखपुर के भाजपा सांसद योगी आदिनाथ भी एकहिन्दू हदयसम्राट के रूप में उभरकर जनता के सामने आ रहे है , गोरखपुर के साथ ही वह पुरे उत्तरप्रदेश में अपनी पहचान बनाने में कामयाब नजर आ रहे है वह दिन दूर नही जब वह पूरे देश में हिन्दू नेते के रूप में पहचने जायगे.आतंकवादियों के सूची में योगी का नाम भी शामिल है,लेकिन सरकार उन्हें फोर्स नही दे रही रही है देश की भगवा सेना उनके साथ है ,