Posts

Showing posts from February, 2021

अमृतसर भैरोनाथ मन्दिर में सिंध से आई नाथ पंथ की गद्दी है,

Image
कटड़ाखजाना चौक स्थित योगी महासभा नाथ संप्रदाय का श्री भैरों नाथ मंदिर 700 साल पुराना है। इस गद्दी के पूर्वज पीर बाबा ठाकुर नाथ जी मंडी शिकारपुर सिंध प्रांत पाकिस्तान से थे। उनके शिष्य बाबा ब्रह्म नाथ जी थे। भारत-पाक बंटवारे के दौरान भारत आते समय उन्होंने रास्ते में ही अपना चोला त्याग दिया। उसके बाद शिष्य बाबा रघुनाथ को यहां गद्दी का कार्यभार सौंपा गया। उन्होंने योगी इतवार नाथ जी को दस साल की आयु में अपना शिष्य बनाया और उनका पालन पोषण किया। उन्हें शिक्षा दीक्षा आदि दिलाई। साल 1972 में योगी रघुनाथ जी ब्रह्मलीन हो गए और नाथ संप्रदाय ने बाबा इतवार नाथ को गद्दी पर विराजमान किया गया। उसके बाद बाबा ने इस मंदिर में शिवालय, श्री हनुमान, श्री राधा-कृष्ण, श्री लक्ष्मी नारायण, दुर्गा माता मंदिर, संतोषी माता मंदिर, गोरख नाथ मंदिर, भैरों नाथ मंदिर, राम दरबार समेत कई मूर्तियां सुशोभित करवाई। हालांकि बाबा इतवार नाथ चोला छोड़ चुके हैं। मंदिरका प्राचीन इतिहास मंदिरके मौजूदा गद्दी नशीन योगी ईश्वर नाथ के अनुसार इस मंदिर में श्री गोरख नाथ संप्रदाय के योगी श्री गंगा नाथ जी तपस्या करते थे। उस समय पंजाब में म